रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल कल संभालेंगे पदभार : अलका पाल काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी की महानगर अध्यक्ष व पीसीसी सदस्य अलका पाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वागत कार्यक्रम में देहरादून पहुंचने का आह्वान किया । यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 16 नवंबर 2025, रविवार को सुबह 12:05 बजे राजीव भवन, कांग्रेस कार्यालय, राजपुर रोड देहरादून में अपना पद भार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ सहित संपूर्ण प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं...