लातेहार, जुलाई 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में शनिवार को नव नियुक्त पीजीटी एवं प्रयोगशाला सहायक कर्मियों का स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समारोह प्लस टू शिक्षक संघ जिला इकाई लातेहार के द्वारा आयोजित किया था। जिसमें जिले के सभी नव नियुक्त पीजीटी एवं प्रयोगशाला सहायक कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त समारोह में शिक्षकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों यथा वेतन विसंगति, वरीय वेतनमान, सेवा संपुष्टि इत्यादि विषयों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने शिक्षको की सभी समस्याओं के समधान का आश्वासन दिया। मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, प्लस टू शिक्षक संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध...