दुमका, अक्टूबर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका कांग्रेस कार्यालय में आज नवनियुक्त दुमका जिला अध्यक्ष स्टीफन मरांडी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष स्टीफन मरांडी को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्टीफन मरांडी ने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने स्टीफन मरांडी को बधाई दी और उनके साथ मिलकर काम करने का आश्वासन दिया। स्टीफन मरांडी ने कहा कि वे पार्टी को मजबूत बनाने और संगठन को विस्तार देने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को...