लखीसराय, अक्टूबर 7 -- चानन, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव अधिसूचना के ठीक पहले चानन थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी रश्मिरथी ने रविवार को संभाल ली। यहां के तत्कालीन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद को पुलिस केन्द्र लखीसराय बुला लिया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक मुंगेर के दिशा निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। नवनियुक्त थानाध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण करते हुए रश्मिरथी ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के साथ ही विधानसभा चुनाव भयमुक्त कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...