पूर्णिया, जुलाई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुरुवार को नवनियुक्त डीईओ रविन्द्र कुमार प्रकाश ने जिला शिक्षा कार्यालय पूर्णिया में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर प्रभारी डीईओ सह डीपीओ स्थापना प्रफुल्ल मिश्रा को कार्यालय कर्मियों द्वारा विधिवत विदाई दी गई। इस मौके पर नवनियुक्त डीईओ रविन्द्र कुमार प्रकाश भी मौजूद रहे। नवनियुक्त डीईओ के कार्यभार संभालने के उपरांत परिवर्तनकारी प्राथमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने नये डीईओ का कार्यालय में स्वागत किया। साथ ही शिक्षा विभाग की समस्याओं से भी नवनियुक्त डीईओ को संघ के शिष्टमंडल द्वारा अवगत कराया गया। इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका को स्थानांतरित करते हुए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया प्रमंडल के पद पर पदस्थापित किया गया है। नये आरडीडीई ने अब तक पदभार ग्रहण नहीं किया है। -नये ड...