बदायूं, नवम्बर 23 -- बदायूं। स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डाक्टरों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तीन एनयुएचएम के डाक्टरों को संविदा पर रखा गया है तो वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्य्रक्रम के तहत आठ डाक्टरों को रखा गया है। जिनको ब्लाक बार जहां-जहां कमी है वहां-वहां तैनाती दी जायेगी। एनयुएचएम के डाक्टरों को आरोग्य मंदिरों पर तैनाती की जायेगी। जिससे जिले में चिकित्सा उपचार व्यवस्था में सुधार आ सकेगा। शनिवार को सीएमओ कार्यालय में साक्षात्कार की प्रक्रिया को पूरा किया गया। जिसके बाद नव नियुक्त डाक्टरों को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा व डिप्टी सीएमओ डॉ. पवन जायसी, डिप्टी सीएमओ डॉ. निरंजन गंगवार ने नियुक्ति पत्र सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...