पाकुड़, मार्च 14 -- पाकुडिया। एसं प्रखंड के सिद्धो-कान्हु चौक स्थित झामुमो पार्टी कार्यालय में गुरुवार को नवनियुक्त पंचायत पदाधिकारियों के स्वागत को लेकर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा के अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे तथा केन्द्रीय कमेटी सदस्य‎ देबीलाल हांसदा सहित अन्य मौजुद थे। बैठक में मुख्य अतिथि एवं पार्टी पदाधिकारियों द्वारा‎ नवगठित झामुमो पार्टी के पंचायत पदाधिकारी और सदस्यों को बारी-बारी से माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने नवनियुक्त पंचायत पदाधिकारियों को इमानदारी पूर्व‎क पार्टी‎ के लिए‎ काम करने को कहा। तथा राज्य की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा‎ चलाए जा रहे जनकल्याण‎कारी योजनाओं की जानकारी लोगों‎ के बीच रखने की बात कही। वहीं जिला उ...