धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, विशेष संवाददाता वेस्टर्न झरिया (मुनीडीह) में मंगलवार को इनमोसा के वार्षिक सम्मेलन में नवनियुक्त जूनियर ओवरमैन का स्वागत किया गया। उप महामंत्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि मौके पर सभी नवनियुक्त जूनियर ओवरमैन को तत्काल रहने के लिए आवास आवंटन कराने की मांग प्रबंधन से की गई। निदेशक कार्मिक से वार्ता कर एडवांस राशि की दो-तीन दिनों में अकाउंट पर भेजे जाने की बात कही। निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया ने महाप्रबंधक वेस्टर्न झरिया (मुनीडीह) को जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया। कुश कुमार सिंह ने नवनियुक्त माइनिंग स्टाफ को कहा कि कंपनी की ओर से मुनीडीह कोलियरी के निर्धारित उत्पादन लक्ष्य में उनकी सहभागिता महत्वपूर्ण है और सभी को सुरक्षा के साथ उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति पर विशेष ध्यान देना है। उन्होंने सभी नवनियुक्त माइ...