पाकुड़, मार्च 5 -- हिरणपुर। नवनियुक्त झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम व जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली को उनके आवास में जाकर कई कार्यकाताओं ने बुधवार को बधाई दी। इस क्रम में झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल, झामुमो नेता विकास साहा एवं पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय को भी सराहा। उन्होंने कहा कि इनके नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी। गौरतलब हो कि जिला सामिति की घोषणा के बाद से ही लगातार कार्यकर्ताओं का अध्यक्ष सहित सभी नवनिर्वाचित पार्टी पदाधिकारियों को बधाई देने का सिलसिला जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...