पौड़ी, नवम्बर 26 -- उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में संजय नेगी को प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया। वर्तमान में प्रदेश कर्मचारी शिक्षक संगठन के जनपद अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय नेगी के उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पौड़ी सीएमओ कार्यालय परिसर में पहुंचने पर संगठन से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं का कहना था कि संजय नेगी द्वारा विभिन्न संगठनों में मिली जिम्मेदारियों को निभाते हुए कर्मचारियों के हित में हमेशा खड़े रहते हैं उनकी लगातार उनके हक की लड़ाई भी लड़ते हैं ऐसे में उन्हें चुनावी जीत के साथ उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनि...