गोड्डा, अक्टूबर 5 -- महागामा, प्रतिनिधि। कांग्रेस हाईकमान ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता याहया सिद्दीकी को गोड्डा जिला कांग्रेस कमिटी का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। शनिवार देर शाम इस घोषणा के बाद से ही शुभकामनाएं और बधाई देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस कार्यालय महागामा में भव्य तरीके से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर माहौल पूरी तरह जश्न और उत्साह से भरा रहा। स्वागत समारोह में उपस्थित कांग्रेसजन ने कहा कि याहया सिद्दीकी के लंबे राजनीतिक अनुभव और संघर्षशील नेतृत्व से गोड्डा जिला कांग्रेस को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। श्री सिद्दीकी ने अपने संबोधन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के शीर्ष नेतृत्व विशेषकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जननायक राहुल गांधी...