घाटशिला, दिसम्बर 17 -- धालभूमगढ़। नवनियुक्त चौकीदारों में से तीन नए चौकीदार ने मंगलवार को धालभूमगढ़ अंचल कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। जिसमें डुमरिया प्रखंड के बड़ाकंजिया पंचायत से विक्रम हांसदा एवं बाकीसोल पंचायत के रहने वाली शीला महाकुड़ को गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र दिया गया है। जबकि केंदुआ पंचायत की रहने वाली कुनी सामद को धालभूमगढ़ थाना मिला है। तीनों ने मंगलवार अंचल अधिकारी के सामने अपना योगदान दिया। बता दें कि घाटशिला अनुमंडल के कई थाना में चौकीदारों की काफी कमी है। सरकार द्वारा नये चौकीदारों की बहाली के बाद अब थाना स्तर पर इन्हें नियुक्त किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...