सोनभद्र, सितम्बर 10 -- अनपरा। डीएवी पब्लिक स्कूल परासी में एनसीसी 101वीं बटालियन,मीरजापुर वाहिनी से कर्नल मौलिक चंद्रा का आगमन हुआ। प्राचार्या रचना दुबे ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कर्नल मौलिक चंद्रा ने एनसीसी कैडेट्स के नामांकन में वृद्धि पर प्रसन्नता सहित संतोष ज़ाहिर किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा एनसीसी सहभागिता को प्रमुखता देने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने नवनियुक्त कैडेटों को उनके कर्तव्य के प्रति आगाह किया और सच्चे मार्ग पर चलते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। संचालन विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक शिशिर श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर एसआर दास, प्रिया सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...