पूर्णिया, जनवरी 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह से छात्र जदयू पूर्णिया के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर पूर्णिया के धरोहरों की छायाचित्र, शॉल, अंगवस्त्र व श्रीमद्भगवद् गीता पुस्तक के साथ 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय की लंबित समस्याओं के समाधान होने के प्रति उम्मीद जताई। शिष्टमंडल के द्वारा सौंपे गये दस सूत्री मांगपत्र में पैट 2022 के शोधार्थियों का पंजीयन प्रपत्र निर्गत करने और पैट 2023 का इंटरव्यू जल्द लेने की मांग मुखर की गई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो० विवेकानंद सिंह से छात्र जदयू पूर्णिया के शिष्टमंडल ने जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व और महानगर अध्यक्ष अमन श्रीवास्तव की मौजूदगी में मुलाकात कर पूर्णिया के धरोहरों की छा...