सिमडेगा, फरवरी 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झारखंड कांग्रेस के प्रभारी नव नियुक्त किए गए राष्ट्रीय महासचिव के राजू के रांची पहुंचने पर विधायक भूषण बाड़ा ने अंग वस्‍त्र देकर उनका जोरदार स्‍वागत किया। मौके पर विधायक ने जिले के संगठन के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। साथ ही जिले के विकास में सहयोग की भी अपील की। नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि उनका उद्देश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करने के साथ-साथ गांव में कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है। एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के प्रयास तेज किए जाएंगे। इसके साथ-साथ वैसे नेता जो कांग्रेस की नीति और सिद्धांतों में विश्वास रखते हैं और किसी भी वजह से पार्टी से अलग हैं, उन्हें भी पार्टी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दु...