पिथौरागढ़, नवम्बर 13 -- मुनस्यारी। कांग्रेस ने डीडीहाट में लगातार दूसरी बार मनोहर सिंह टोलिया को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है। गुरुवार को जिलाध्यक्ष घोषित होने के बाद यहां पहुंचे टोलिया का कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष डीडीहाट विक्रम दानू ने राहुल गांधी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को पद दिया है। इधर टोलिया ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार जताते हुए कहा कि जिस भरोसे से पार्टी ने उन्हें दूसरी बार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। टोलिया ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा शासन में हर वर्ग परेशान है। 2027 विधानसभा चुनाव में इसका जवाब जनता जरूर देगी और कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...