गुड़गांव, अक्टूबर 5 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव की तरफ से उनकी नियुक्ति पर उठाए सवाल के जवाब में कहा कि उनकी छवि कैसी है, यह हाईकमान को पता है। हाईकमान ने सोच समझकर फैसला लिया है। हाईकमान के फैसले पर टिप्पणी करना उन्हें शोभा नहीं देता है। रविवार को नियुक्ति के बाद राव नरेंद्र यादव ने जिला कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। संगठन के कार्यों की समीक्षा की। कार्यकर्ताओं के विचार और सुझाव को सुना। यादव ने कहा कि जो व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में है, वह खुली किताब की तरह है। अपने राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे 1996 से लेकर आज तक लगातार सात चुनाव लड़े हैं। इनमें विधानसभा और लोकसभा चुनाव शामिल हैं। उन्हों...