हापुड़, मई 23 -- अंबेडकर जन्मोत्सव समिति की शिकायत पर नवनियुक्त एसडीएम ने पार्क के पास खड़ी होने वाली कई टैक्सियों के संचालकों को नोटिस जारी करते हुए नगर और क्षेत्र से जुड़ीं प्रमुख जन समस्याओं को लेकर चर्चा भी की। भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति ने गुरुवार को नवागंतुक एसडीएम अंकित कुमार वर्मा को समिति का प्रतीक चिन्ह देकर दोबारा गढ़ में तैनाती मिलने पर स्वागत किया। समिति अध्यक्ष सतेंद्र प्रताप सिंह और सचिव मिलिन ने अंबेडकर पार्क के पास टैक्सी कारों की भरमार और उनकी आड़ लेकर पार्क की दीवार पर लघुशंका किए जाने के मामले को बड़ी प्रमुखता से उठाया। एसडीएम ने अंबेडकर पार्क से पास टैक्सी खड़ी होने पर सख्ती से रोक लगवाने का भरोसा देते हुए कई टैक्सी संचालकों को नोटिस भी जारी कर दिए। जयकिशोर, श्रीनिवास सिंह, विनोद चंद्रा, आकाश प्रताप, राकेश कुमार न...