मेरठ, अक्टूबर 31 -- नवनियुक्त एमडी पीवीवीएनएल रवीश गुप्ता ने गुरुवार शाम ऊर्जा भवन पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान एमडी ईशा दुहन ने उन्हें कार्यभार सौंपा। इस दौरान करीब एक घंटे तक आईएएस रवीश गुप्ता ने ईशा दुहन से पश्चिमांचल डिस्कॉम के बारे में जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत में नवनियुक्त एमडी रवीश गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ता हित सर्वोपरि रहेगा। निर्बाध बिजली आपूर्ति, उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान एवं सरकार की योजनाओं का पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन एवं योजनाओं को आगे बढ़ाना प्राथमिकता होगी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद एमडी रवीश गुप्ता ने पश्चिमांचल डिस्कॉम के अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान निदेशक वाणिज्य संजय जैन, निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन आशु कालिया, निदेशक तकनीकी एनके मिश्र, निदेशक वित्त स्वतंत्र कुमार तोमर रहे। नवनियु...