शामली, नवम्बर 17 -- नवनियुक्त एएसपी सुमित शुक्ला ने कहा कि शासन व मुख्यमंत्री की मानसा के अनुरूप मिशन शक्ति अभियान के मानकों को शत प्रतिशत पालन कराया जाना उनका उद्देश्य है। महिलाओं के प्रति अपराधों में शत प्रतिशत कमी लाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास होंगे। नवांगतुक एएसपी सुमित शुक्ला मूल रूप से जिला लखीमपुर खीरी के निवासी हैं। जो इससे पूर्व कई जनपदों गौरखपुर, बिजनौर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, अमेठी, बागपत में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कार्य कर चुके हैं। जनपद में आने से पूर्व सुमित शुक्ला तीन वर्ष तक एएसपी नोएडा के पद कर कार्यरत थे। जनपद शामली में उनकी एएसपी के पद पर दूसरी नियुक्ति है। उन्होंने बताया कि जनपद में आने के बाद नशे के कारोबार को तोडा जायेगा। यातायात को और अधिक दुर...