मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार में नव नियुक्त एएनएम को टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसका निर्देश जिलों को दिया है। एएनएम को सूई लगाने से लेकर टीकाकरण की योजना बनाने और दवाओं को कोल्ड चेन में रखने की जानकारी दी जाएगी। किस वैक्सीन को कितने तापमान पर कोल्ड चेन में रखना है, इसके बारे में बताया जाएगा। डीआईओ स्तर से एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में 153 एएनएम की बहाली हुई है। दरअसल, टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा पंचायत स्तर पर चलने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य व स्वच्छता कार्यक्रम में भी एएनएम को टीकाकरण के लिए लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...