नैनीताल, जनवरी 30 -- नैनीताल, संवाददाता। एनएचएम के तहत गुरुवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में नवनियुक्त एएनएम को पल्स एनीमिया महाअभियान का प्रशिक्षण दिया गया। अभियान की थीम 'आयरन से शक्ति एनीमिया से मुक्ति है। तीन फरवरी को जिले में इसका आयोजन किया जाना है। सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं और उनके संबंधितों को अनीमिया के लक्षण, पहचान, प्रकार, इसके दुष्प्रभाव के विषय में जानकारी दी जाएगी। आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया सबसे आम है। प्रशिक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव खर्कवाल ने बताया कि लालिमा की कमी और नीचे की पलकों में अंदर की ओर फीकापन, जीभ और मुंह में घाव, हाथों का पीलापन, मुंह के कोने फटना, नाजुक व चम्मच के आकार के नाखून आदि एनीमिया के लक्षण हैं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा ने बताया कि तीन फरवरी को एन...