किशनगंज, जून 18 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में नव नियुक्त एएनएम का चार दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण के माध्यम से नवनियुक्त एएनएम को सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा कर समझाया गया एवं सिखाया गया ,ग्रामीण क्षेत्र में जनमानस तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से हर एक इंडिकेटर पर चर्चा किया गया एवं कार्य सिखाया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ,गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ,डबल्यूएचओ एसएमओ डॉ प्रीतम घोष, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर केसरी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक कौशल कुमार, बीएमसी यूनिसेफ ...