मुरादाबाद, जुलाई 5 -- कंपोजिट विद्यालय मल्हूपुरा हरदोदांडी में शनिवार को नवनियुक्त एआरपी श्रवण कुमार ने अपने सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की शुरुआत की। इस दौरान विद्यालय स्टाफ की तरफ से पुष्पवर्षा एवं फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। पूर्व एआरपी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रत्येक ब्लाक में विषयवार हिन्दी, अंग्रेजी, सामाजिक विषय, विज्ञान और गणित के लिए एआरपी नियुक्त किए जाते हैं, जिसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिलक समदा चतुर्भुज के अध्यापक श्रवण कुमार हिन्दी विषय एआरपी के रूप में चयनित हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान पूर्व एआरपी सुरेंद्र पाल सिंह के द्वारा अपने अनुभव भी साझा किए गए। इस दौरान मनोज कुमार, सतीश कुमार, रवि यादव, नूर आलम, शालिनी शर्मा, शालिनी रस्तोगी व मोहम्मद लईक सैफी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...