हमीरपुर, जनवरी 10 -- मौदहा, संवाददाता। नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम्य जिला विकास प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के चौथे दिन कल शुक्रवार को विकासखंड की 45 आंगनबाड़ियों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। मास्टर ट्रेनर दीपक, मोहम्मद आमिर, शशि प्रभा ने प्रशिक्षु आंगनबाड़ियों को बच्चों को कुपोषण से बचाने के उपाय, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में तथा शासन से निर्देशित गृह भ्रमण फीडिंग, फेस कैपचरिंग, वजन टीकाकरण आदि के संबंध में विशेष जानकारियां दी। जिला विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि नवनियुक्त 45 आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई जो 6 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगा। यह प्रशिक्षण आवासीय प्रशिक्षण है। खाना, रहना, प्रशिक्षण प्राप्त कर...