महाराजगंज, अप्रैल 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर ब्लॉक सभागार में नवनियुक्त 45 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। सीडीपीओ विजय प्रकाश चौधरी ने उन्हें विभिन्न आवश्यक विषयों पर जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सेविका सीमा दुबे ने की। प्रशिक्षण के दौरान रजिस्टर मेंटेन करने की प्रक्रिया, पोषण ट्रेजर के उपयोग, पोषण पखवाड़ा के तहत की जाने वाली पांच प्रमुख गतिविधियाँ, दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकत्रियों के साथ मिलकर घर-घर भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निष्ठा सिंह, साक्षी, स्नेहलता, संध्या, सुकृति पटेल आदि कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...