मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2025 में अनुदेशकों के पद पर चयनित हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। आईटीआई सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सभी ने सीएम आदित्यनाथ का लाइव कार्यक्रम सुना। इसके बाद चयनितों को नियुक्त पत्र सौंपे गए। राजकीय आईटीआई में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, विशिष्ट अतिथि विधायक राजपाल बालियान, डीएम उमेश मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान नवनियुक्त अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सजीव प्रसारण सुना गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा अपने-अपने विचार मंच के माध्यम से प्रस्तुत किए। अतिथियों ने नवनियुक्त अनुदेशको के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की गयी। इस दौरान राज्यमंत्री कपिल...