रामगढ़, जुलाई 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल का 16 वां पदस्थापना दिवस समारोह टायरमोड़ स्थित सैनी बैंकटेश हॉल में उल्लास के साथ शनिवार की देर शाम संपन्न हो गया। इस अवसर पर क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन विशाल वासुदेवा और सचिव पीएन तिवारी ने 2025-26 रोटरी वर्ष के लिए कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही उनकी पूरी टीम में बेहतर सामाजिक कार्य करने का संकल्प लिया। समारोह का संचालन अल्पना तिवारी ने किया। समारोह में इस सत्र का थीम जज़्बा सेवा का जुनून, जो क्लब की समाज सेवा के प्रति समर्पण और जोश को दर्शाता है। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीजीएन मुकेश तनेजा, आरडी विवेक अग्रवाल, एजी अरूण राय, पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने नई टीम को पदभार सौंपा। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डीजीएन मुकेश तनेजा ने कहा कि रोटरी रामगढ़ सेंट्रल सामाजिक ...