रिषिकेष, जुलाई 25 -- रोटरी क्लब ऋषिकेश की गवर्नर ऑफिशियल विजिट एवं इंस्टॉलेशन सेरेमनी आयोजित की गई। जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष विशाल तायल और कार्यकारी सचिव बलवंत सिंह डंग ने कार्यभार ग्रहण किया। वक्ताओं ने क्लब की ओर से समाज हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। शुक्रवार को रोटरी क्लब ऋषिकेश ने दून मार्ग स्थित एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 गवर्नर रवि प्रकाश ने रोटरी क्लब ऋषिकेश के नवनियुक्त अध्यक्ष विशाल तायल, कार्यकारी सचिव बलवंत सिंह डंग और बोर्ड मेंबर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से जनहित में हरसंभव सहायता दी जाएगी। नगर पंचायत स्वर्गाश्रम की अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उम्मीद है कि क्लब की नवीन कार्यकारिणी भी समाज हित में कार्यों को आगे ...