रांची, अगस्त 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चयनित नवनियुक्त 56 राज्य कर सेवा और 44 पुलिस सेवा अधिकारियों के मूल प्रमाण पत्र का सत्यापन आगामी 28 और 29 अगस्त को होगा। इसे लेकर वाणिज्य कर विभाग और गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सूचना जारी की है। गृह विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि पुलिस उपाधीक्षक, जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, कारा अधीक्षक व प्रोबेशन पदाधिकारी के पद नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक, जाति व आवासीय आदि का मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन 29 अगस्त को प्रोजेक्ट भवन में सुबह 11 बजे से होगा। तय तिथि के दिन अगर किसी वैध कारणवश कोई अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाते हैं, तो उनका आगामी 1 सितंबर को वैरिफिकेशन किया जाएगा। बता दें कि पुलिस सेवा के ...