मैनपुरी, सितम्बर 20 -- कस्बा के गणेश मंदिर पर शुक्रवार को नवदुर्गा महोत्सव को लेकर नवदुर्गा समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रशांत अग्रवाल ने की। समिति के पदाधिकारियों द्वारा महोत्सव को भव्य बनाने को रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि नवदुर्गा महोत्सव 10 दिन तक चलेगा। 22 सितंबर दिन सोमवार को मातारानी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 23 सितंबर को सुंदरकांड का पाठ, 24 सितंबर गोगाजी महाराज का जागरण, 25 सितंबर 56 भोग कार्यक्रम, 26 सितंबर को भजन संध्या, 27 सितंबर को बाल नृत्य प्रतियोगिता, 28 सितंबर झांकी, 29 सितंबर को आरती के बाद भजन संध्या, 30 सितंबर डांडिया, 1 अक्टूबर कन्या पूजन व भंडारा, 2 अक्टूबर प्रतिमा का विसर्जन व समापन होगा। बैठक में अतुल पालीवाल, विवेक मिश्रा, राहुल अग्रवाल, आयुष बंसल, सुधीर कुमार, र...