सहारनपुर, जून 11 -- सहारनपुर राजौरी गार्डन स्थित सिद्ध पीठ नवदुर्गा मंदिर का आज 18वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया। मंगलवार को पूजा अर्चना व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। सर्वप्रथम गणपति महाराज की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इसके पश्चात सुंदरकांड का पाठ किया, जिसमें वहां पहुंचे स्थानीय निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सुंदरकांड का पाठ श्रवण किया और बाबा के भजनों पर खूब झूमे। इसके पश्चात वहां पर माता का भोग लगाया और विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें स्थानीय निवासियों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। पंडित प्रदीप तिवारी शास्त्री द्वारा बताया कि 18 वर्ष पहले पंडित बिंदेश्वरी तिवारी शास्त्री ने सभी के सहयोग से इस मंदिर की स्थापना की थी और तब से लेकर अब तक यहां पर हर वर्ष स्थापना दिवस मनाया जाता है और दूर-दूर ...