चतरा, सितम्बर 2 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि । चौक स्थित नव दुर्गा पूजा समिति की बैठक रविवार देर रात संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष की नई कमेटी का गठन किया गया। नवगठित समिति में अध्यक्ष पद पर उदय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जयकुमार सिंह, उपाध्यक्ष पिंटू राम, सचिव संदीप सिन्हा तथा सह सचिव रवि प्रसाद केसरी को चुना गया। समिति ने निर्णय लिया कि इस वर्ष भी दुर्गा पूजा पूरे धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी तथा पंडाल को भव्य स्वरूप में सजाया जाएगा । कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रमोद केसरी, महेश केसरी, राहुल गुप्ता, पीयूष गुप्ता, शक्ति सिंह, बादल विश्वकर्मा, राहुल सिंह, आनंद केसरी, विनोद सोनी, रमेश केसरी, लाल सिंह, करू केसरी, दीपक केसरी, विकास दांगी, महेंद्र केसरी, सूरज कुमार, संजय दांगी, रोहित केसरी, सूगा केसरी, सोनू केसरी, बडन सिंह, अभिन...