मथुरा, नवम्बर 26 -- प्रभु सीताराम का नवदिवसीय भव्य विवाहोत्सव माताजी गोशाला में बुधवार को संपन्न हुआ। इसमें प्रभु राम के भाईयों का सीताजी की बहनों से विवाह की रस्में आनंदपूर्वक आयोजित की। विवाह के बाद मिथिला नगरी की अन्य रस्में हास-परिहास एवं भक्ति भाव से निभाई। इससे दर्शकों का हृदय पुलकित हो उठा। समापन पर कोहबर की रस्में, युगल जोड़ी को आशीर्वाद और विदाई की लीलाओं का मंचन किया। इस दौरान नवदंपति एवं उनके परिवार की भावपूर्ण लीलाओं का दर्शन कर श्रद्धालु कृतार्थ हुए। गौवत्स पद्मेश गुप्ता ने कहा कि माताजी गोशाला में रमेश भाई ओझा के मुख से भागवत कथा श्रवण एवं सिया दीदी के संयोजन में सीताराम विवाहोत्सव का आयोजन हृदय को गदगद कर देने वाला अनुभव था। ब्रज एवं गोमाता की सेवा में भागी बनना बड़े पुण्य की बात है। इस दौरान लीला व्यास नरहरीदास बाबा, माधवद...