पीलीभीत, अगस्त 8 -- पीलीभीत। गन्ना विकास परिषद पीलीभीत क्षेत्र अंतर्गत गांव नवदिया कुर्रैया में ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान गन्ना किसानों ने अभिलेखों को देखकर अपनी समस्याओं को दर्ज कराया। गांव के सार्वजनिक स्थान पर गन्न सर्वेक्षण, प्रजातिवार गन्ना क्षेत्रफल, किसान की जमीन, बेसिक कोटा, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि 63 कालम प्रारूप पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान शत-प्रतिशत किसानों के मोबाइल नंबर सही कराए जाएंगे, जिससे पेराई सत्र के दौरान एसएमएस पर्ची किसानें के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो सकेगी। गन्ना पर्यवेक्षक राजकमल मिश्र ने बताया कि गन्ना समिति की सदस्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर तक किया जा सकता है। उपज बढ़ोत्तरी का आवेदन भी दिया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...