बहराइच, जुलाई 8 -- बहराइच, संवाददाता। 11 जुलाई को मनाया जाने वाला विश्व जनसंख्या दिवस इस बार केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि 21 दिनों का एक सक्रिय अभियान है। स्थिरता पखवाड़ा के रूप में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य परिवार नियोजन को अपनाकर समाज को सशक्त, संतुलित और स्वस्थ बनाना है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या केवल संसाधनों पर बोझ नहीं डालती, बल्कि इसका असर महिलाओं की सेहत, युवाओं के अवसर और सामाजिक संतुलन पर भी पड़ता है। नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ संतोष राना ने बताया कि अभियान दो चरणों में चल रहा है। पहले चरण में 27 जून-10 जुलाई आशा और एएनएम कार्यकर्ता घर-घर जाकर नवविवाहित और लक्षित दंपत्तियों को गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी और परामर्श दे रही हैं। दूसरे चरण में 11-31 जुलाई सरकारी स्वास्...