कोडरमा, अप्रैल 23 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। प्रखंड मे पड़ रहीं भीषण गर्मी के साथ-साथ पेयजल की समस्या भी बढ़ने लगी है। प्रखंड के डगरनवां पंचायत के ग्राम नवडीहा में 14 वें वित्त की राशि से लगाए गए सोलर आधारित जलमीनार लोगों की प्यास बुझाने में विफल साबित हो रहा है। मामूली खराबी के बाद से ही अधिकांश जलमीनार बेकार पड़ा है। उक्त जलमीनार के लगने के बाद लोगों कों कई महीनों तक पानी की आपूर्ति हुई लोगों कों वर्षों से पेयजल की समस्या से निजात मिली थी, लेकिन बीते वर्ष से जल मीनार में लगे पंप मशीन में मामूली खराबी के बाद से पेय जलापूर्ति ठप पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है । स्थानीय महिला सुनीता देवी ने बताया की खराब पड़े जल मीनार की जानकारी संबंधित विभाग को दिया गयी थी। जानकारी के बाद वे लोग आये तो बताया गया कि चापानल में ल...