बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- परवलपुर के जयशिव बिगहा में किया गया आयोजन फोटो : क्रिकेट-परवलपुर के जयशिव बिगहा में रविवार को खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते अतिथि। परवलपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के जयशिव बिगहा गांव में तीन अक्टूबर से 16 नवंबर तक भगत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। रविवार को इसका फाइनल मुकाबला नवडीहा की राणा बॉस और बाना बिगहा की बजरंग इलेवन टीमों के बीच खेला गया। नवडीहा की टीम ने चार विकेट से रोमांचक मुकाबला जीतकर चैम्पियन का खिताब हासिल किया। 16 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बाना बिगहा की टीम ने 112 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में नवडीहा की टीम ने आखिरी ओवर में छक्का मारकर मैच जीत लिया। विजेता टीम को 11 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी दी गयी। रनरअप को 5100 रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। राणा बॉस को मै...