गिरडीह, फरवरी 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नवडीहा ओपी क्षेत्र के हारोडीह में गुरुवार को 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला व उनकी बहू को डायन-बिसाही बताकर गंभीर रूप से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। गंभीर रूप से घायल महिला मसोमात रजिया देवी को गोतिया के ही नरसिंह महतो, चंचला देवी, सुनैना कुमारी, टुसिया देवी, पुनीत महतो, पूजा कुमारी, पवन कुमार वर्मा, यशोदा वर्मा व रेशामन महतो ने जानलेवा हमला कर धारदार कुदाली से दो जगह सिर को फ़ाड़ दिया। इतना ही नहीं उनलोगों ने बचाने गई पीड़िता की बहू मंजू वर्मा के भी सिर पर हमला कर उनके सर को भी लहूलुहान कर दिया है। उनलोगों ने दोनों सास-बहू के चांदी की सिकड़ी के जेवरात भी छीन लिया। पीड़िता रजिया देवी व उनकी बहू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्या है पूरा मामला: भुक्तभोगी के बया...