गिरडीह, जून 29 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि। रविवार सुबह नवडीहा ओपी क्षेत्र के दमगी उसरी नदी पुल के पास से जमीन में गड़ा हुआ एक बच्चे का शव पाया गया है। शव मिलने के बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना जमुआ थाना एवं नवडीहा ओपी पुलिस को दी। सूचना पर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार व नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की मदद से जमीन में गड़े हुए बच्चे का शव को बाहर निकला। पुलिस के अनुसार बरामद बालक (बच्चे) की उम्र पांच-से-सात वर्ष के बीच है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। लोगों ने बताया कि जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तभी तेज दुर्गंध आई और देखा कि कुत्ते ...