मधुबनी, जुलाई 7 -- बिस्फी । बिस्फी थाना क्षेत्र के नवटोली में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। मारपीट की घटना में एक पक्ष के झोली यादव,और एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज़ सीएचसी बिस्फी में किया जा रहा है। मामले को लेकर झोली यादव के फर्द बयान पर अनिल यादव,सुशील यादव सहित नौ लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। दर्ज़ एफआईआर में बीस हजार रंगदारी भी मांगे जाने का आरोप है। वहीं दूसरे पक्ष के अनिल यादव के आवेदन पर नरेश यादव,राकेश यादव समेत एक दर्जन लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...