खगडि़या, सितम्बर 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के चौथम थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में मंगलवार को घरेलू विवाद को लेकर एक किशोर ने जहरीले पदार्थ खा लिया । जिससे किशोर गंभीर रूप से बीमार हो गया। बीमार युवक की पहचान नवटोलिया गांव के रहने वाले संजीव कुमार के रूप में की गई है। किशोर को गंभीर स्थिति में परिजनों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर संजीव कुमार ने जहरीले पदार्थ खा लिया। परमानंदपुर में ई रिक्शा के ठोकर से एक जख्मी खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के परमानंदपुर में मंगलवार एक ई-रिक्शा के ठोकर से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र राको के रहने वाले मोहम्मद बिजल के रूप में की गई ह...