नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- दिल्ली में रविवार को सड़क हादसे में मारे गए वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। दिल को झकझोरने वाली बात यह है जिस दिन उनका अंतिम संस्कार हुआ, उस दिन उनके बेटे का जन्मदिन था। परिवार ने इस खास अवसर के लिए काफी तैयारी की थी। खुद नवजोत बेटे को सरप्राइज गिफ्ट देना चाहते थे और उन्होंने ऐसा किया भी। भले ही वह इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन बेटे को आखिरी तोहफा जरूर दे गए। वित्त मंत्री में डिप्टी सेक्रेट्री नवजोत के बेटे नवनूर मंगलवार को 22 साल के हो गए। जॉब लगने के बाद यह उनका पहला जन्मदिन था और इस मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नवनूर ने पहली सैलरी से पिता को देने के लिए घड़ी और मां के लिए ईयररिंग खरीदी थी। वह जन्मदिन पर दोनों को तोहफे देना चाहते थे। लेकिन होनी को कुछ और ह...