सिद्धार्थ, मार्च 7 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गुरुवार को तीन ब्लॉकों के अवैध अस्पतालों पर छापेमारी की। इस दौरान डुमरियागंज क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नवजीवन पाली क्लीनिक को सील करते हुए आठ अवैध अस्पताल संचालकों को नोटिस थमाया गया है। डुमरियागंज में पांच अस्पतालों को नोटिस थमाया गया है। जोगिया ब्लॉक क्षेत्र में मेडिकल स्टोर की आड़ में अस्पताल चलता पाए जाने पर तत्काल बंद कराते हुए तीन को नोटिस थमाकर जवाब तलब किया गया है। खेसरहा के नवजीवन अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड की पंजीकरण तिथि जांच में खत्म मिली। नवीनीकरण न होने तक चालू न करने का शपथ पत्र लिया गया। डुमरियागंज एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित, सीओ बृजेश वर्मा व बेंवा सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी की संयुक्त टीम ने अवैध अस्पतालों के...