नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने एक खौफनाक अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस की सेक्स क्राइम्स स्क्वॉड ने पिछले गुरुवार को सिडनी से चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से नवजात शिशुओं से लेकर 12 साल तक के बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के हजारों वीडियो बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।गुप्त विद्या और पशुता थी उनकी थीम सेक्स क्राइम्स स्क्वॉड की डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट जेन डोहर्टी ने पत्रकारों से कहा कि हालांकि सारा बाल शोषण घृणित होता है, लेकिन इस मामले की सामग्री विशेष रूप से विनाशकारी और परेशान करने वाली है। डोहर्टी ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय समूह बच्चों पर अत्याचार और बाल शोषण की सामग्री साझा कर र...