साहिबगंज, मई 28 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल स्थित वेयर हाउस में मंगलवार को नवजात शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एएनएम व जीएनएम को प्रशिक्षण प्रशिक्षण दिया गया । इसमें प्रशिक्षक के रूप में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. फरोग हसन ने सुरक्षित नवजात की देखभाल समेत कई जानाकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान को प्रसव के उपरांत नवजात में होने वाली जटिलताओं का बेहतर प्रबंधन व सामान्य बच्चों के बेहतर देखभाल संबंधी तकनीक के बारे में बताया गया । इस नई पहल का उद्देश्य है कि प्रत्येक प्रसव के समय नवजात शिशु परिचर्चा और पुनर्जीवन के लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता होना चाहिए। इससे नवजात मृत्यु दर में कमी आने की उम्मीद है। इसमें करीब 30 स्वास्थ कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया । मौके पर सीएचओ राजेश कुमार यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...