उन्नाव, नवम्बर 22 -- चकलवंशी। प्रदेश की संयुक्त टीम ने संकल्प कार्यक्रम के तहत शुक्रवार देर रात सीएचसी का निरीक्षण किया। इसदौरान चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाने की दिशा में जागरुक किया गया। इसके साथ ही टीम ने महिला अस्पताल के लेबर रूम में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपकरणों के रखरखाव और प्रसव उपरांत मातृ-शिशु देखभाल की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद व एनएचएम जीएम चाइल्ड हेल्थ की संयुक्त टीम में दिल्ली और लखनऊ से आए विशेषज्ञ शामिल थे। टीम में डॉक्टर मिलिंद वर्धन, डॉक्टर आर.पी. दीक्षित, एम.आर. राजीव, डॉक्टर प्रशस्ति अग्रवाल, प्रशांत शर्मा (रिसर्च ऑफिसर) और एचईओ सरोज बाला मौजूद रहीं। इस दौरान सीएचसी मियागंज के डॉ. डी. नाथ और स्टाफ नर्स कविता पाल ने प्र...