शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो : 36 कार्यक्रम का आयोजन में चिकित्सक। शाहजहांपुर। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह कार्यशाला का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ पीपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम में नवजात शिशुओं के स्वस्थ जीवन के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। अपर मुख्य अधिकारी डॉ़ पीपी श्रीवास्तव ने नवजात शिशु की देखभाल के लिए बताया कि प्रसव चिकित्सालय में ही कराएं और प्रसव पश्चात 48 घंटे तक मां एवं शिशु की उचित देखभाल हेतु चिकित्सालय में रुकें। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ वीके वर्मा, डीएमएचसी अमित दुबे, डीएचईआईओ वीरेन्द्र शर्मा, डीपीएम इमरान खान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...