देवरिया, नवम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने को नवजात शिशु देखभाल सप्ताह का संचालक किया जा रहा। यह सप्ताह 15 से 21 नवंबर तक चलाया जा रहा है। नवजात शिशु देखभाल को मां और परिवार को जागरूक रहना जरुरी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि नवजात शिशु देखभाल सप्ताह प्रत्येक वर्ष 15 से 21 नवंबर तक मनाया जाता है। इस सप्ताह को मनाने का उद्देश्य नवजात देखभाल के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। जिससे बच्चों के जीवन दर में सुधार व समग्र विकास की संभावनाओं को बढ़ाया जा सके। सीएमओ ने बताया कि जनपद में नवजात शिशुओं हेतु फैसिलिटी बेस्ड व कम्युनिटी बेस्ड विभिन्न कार्यक्रम प्राथमिकता के आधार पर संचालित हैं, जिसमें संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना, प्रसव कक्ष में नवजात शिशुओं की देखभाल, समय से पूर्व जन्म...