प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज में आई बाढ़ में हजारों लोग फंसे हैं। गंगा-यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण पानी से घिरे घरों में फंसे लोग अब भी परिवार और गृहस्थी लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। बाढ़ से बचाव का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पानी में फंसा एक युवक वसुदेव की तरह नवजात शिशु को सिर के ऊपर उठाकर उसे बचाने की जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहा है। युवक के साथ उसकी पत्नी कंधा पकड़कर बाढ़ से निकल रही है। यह वीडियो शहर के राजापुर इलाके का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता। शनिवार को वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया और रविवार को सियासी गलियारों तक पहुंच गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इतना ज्यादा शेयर किया जाने लगा कि इसे एक्स पर शेयर करते हुए नेताओं ने सरका...